अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम

अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव कब रखी गई ?

जेम्स प्रथम के शासनकाल में ।

रेड इंडियन कहां के मूल निवासी हैं ?

अमेरिका

अमेरिका की आजादी लड़ाई कब खत्म हुई ?

1783 ई. (पेरिस की संधि के मुताबिक)

अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता कब मिली ?

4 जुलाई 1776 ई.

अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के नायक कौन थे जो बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति बने ?

जार्ज वाशिंगटन

बोस्टन की चाय पार्टी किस लिए जानी जाती है ?

अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के तात्कालिक कारण के लिए ।

बोस्टन की चाय पार्टी घटना का नायक कौन था ?

सैम्युल एडम्स

प्रजातंत्र की नींव सर्वप्रथम किस देश में हुई ?

अमेरिका

आधुनिक गणतंत्र की जननी किसे कहा जाता है ?

अमेरिका

धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सबसे पहले कहां हुई ?

अमेरिका

अमेरिका की आजादी के दौरान अमेरिकियों का नारा क्या था ?

प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं ।

संसार मे सर्वप्रथम लिखित संविधान कहां लागू हुआ ?

1789 ई. में संयुक्त राज्य अमेरिका में ।

विश्व का पहला देश जिसने मनुष्यों की समानता और उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की ?

संयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में दासों के आयात को कब अवैध घोषित किया गया ?

1808 ई.

अब्राहम लिंकन किस साल अमेरिका के राष्ट्रपति बने ?

1860 ई.

अमेरिका में दक्षिण एवं उत्तरी राज्यों के बीच गृहयुद्ध की शुरुआत कब हुई ?

12 अप्रैल 1861 ई.

1 जनवरी 1863 ई. को किसने दास प्रथा का उन्मूलन किया ?

अब्राहम लिंकन

लोकतंत्र जनता का, जनका के दवारा और जनता के लिए शासन है- ये कथन किसका है ?

अब्राहम लिंकन

अब्राहम लिंकन की हत्या किसने और कब की ?

जॉन विल्कीज बूथ ने 4 मार्च 1865 ई. में ।

अमेरिकी गृहयुद्ध कब खत्म हुआ ?

26 मई 1865 ई.

अमेरिका फेलोसोफिल सोसाइटी की नींव किसने रखी ?

बेंजामिन फ्रेंकलिन