जर्मनी में नाजीवाद
नाजी का उत्थान किसके नेतृत्व में हुआ ?
हिटलर
हिटलर का जन्म कब और कहां हुआ था ?
20 अप्रैल, 1889 ई. को 'वॉन' में ।
हिटलर ने नेशनल सोशलिस्ट पार्टी या नाजी दल की स्थापना कब की ?
1920 ई.
जर्मन वर्क्स पार्टी का संस्थापक कौन था ?
हिटलर
हिटलर जर्मनी का प्रधानमंत्री कब बना?
1933 ई.
हिटलर जिस समय प्रधानमंत्री बना उस समय जर्मनी का राष्ट्रपति कौन था ?
हिंडेनवर्ग
'एक राष्ट्र एक नेता' का नारा किसने ने दिया ?
हिटलर
हिटलर की आत्मकथा का क्या नाम है ?
My Kemf (मेरा संघर्ष)
हिटलर का समर्थक उसे क्या कहते थे ?
फ्यूरर
हिटलर के अनुयायी बांह पर कौन-सा चिह्न लगाते थे ?
स्वास्तिक का चिह्न
नाजी दल के प्रचार का जिम्मा कौन संभालता था ?
गोयबल्स
हिटलर ने किस नाम के गुप्तचर पुलिस विभाग का गठन किया ?
गेस्टापो
एडोल्फ हिटलर के लिए 'शामी विरोधी नीति' का मतलब क्या था ?
यहूदी विरोधी नीति
हिटलर की विस्तारवादी नीति का पहला शिकार कौन हुआ ?
ऑस्ट्रिया
हिटलर की मृत्यु कैसे हुई ?
30 अप्रैल 1945 ई. को उसने आत्महत्या कर ली ।