मुगल काल - बाबर

 

मुगल किसके वंश से संबंधित थे ?

तुर्की के चुगताई वंश

बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ?

समरकंद

बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया ?

1504 ई.

बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ?

1507 ई.

बाबर
मुगल वंश की नींव किसने रखी ?

बाबर

मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था ?

फरगना

बाबर का पूरा नाम क्या था ?

जहीरुद्दीन बाबर

बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ?

24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में ।

बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था ?

युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.)

बाबर का पहला महत्वपूर्ण आक्रमण कब माना जाता है ?

1526 ई.

बाबर के पिता का क्या नाम था ?

उमरशेख मिर्जा

कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ?

बाबर

पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ?

इब्राहिम लोदी और बाबर

पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ?

1526 ई.

इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी ?

मुगल

खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?

1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच ।

बाबर और मेदिनीराय के बीच हुआ युद्ध किस नाम से जाना जाता है ?

चंदेरी का युद्ध (1528ई.)

घाघरा के युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया था ?

महमूद लोदी (इब्राहिम लोदी का भाई)

बाबर ने किस भाषा में अपनी आत्मकथा लिखी ?

तुर्की

बाबर की आत्मकथा को किस नाम से जाना जाता है ?

तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)

किस युद्ध में बाबर ने तोपखाना का इस्तेमाल किया था ?

पानीपथ का प्रथम युद्ध

बाबर ने युद्ध की कौन सी नई नीति अपनाई ?

तुलुगमा

उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के क्या थे ?

तोपची

बाबर की मृत्यु कहां हुई ?

आगरा ।

बाबर के अलावे कौन से मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं ?

जहांगीर और बहादुरशाह जफर

उदारता के कारण बाबर को किस नाम से जाना जाता है ?

कलंदर