औद्योगिक क्रांति
औद्योगिक क्रांति की शुरुआत कहां हुई ?
इंग्लैंड
इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत किस उद्योग से हुई ?
सूती कपड़ा उद्योग
पक्की सड़कें बनाने की विधि सबसे पहले किसने खोज निकाली ?
मेकेडम (स्कॉटलैंड)
मैनचेस्टर से वर्सले तक किसने नहर बनाई ?
ब्रिंडले नामक इंजीनियर ने (1761 ई. में) ।
रेल के जरिए खानों से बंदरगाहों तक कोयला ले जाने के लिए भाप इंजन का इस्तेमाल किसने और कब किया ?
जार्ज स्टीफेंसन
औद्योगिक क्रांति की दौर में इंग्लैंड का प्रतिद्वंदी कौन था ?
जर्मनी
तेज चलने वाले शटल का आविष्कार किसने किया ?
जॉन (1733 ई. में)
स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया ?
जेम्स हारग्रीब्स(1765 ई.) और रिचर्ड आर्कराइट(1767 ई.)
स्पिनिंग म्यूल का आविष्कार किसने किया ?
क्राम्पटन (1776 ई.)
घोड़ा द्वारा चलाए जाने वाला करघा का आविष्कार किसने किया ?
कार्ट राइट
सेफ्टी लैंप का आविष्कार किसने किया ?
हम्फ्री डेवी (1815 ई.)
इंग्लैंड में गृहयुद्ध कब और किसके शासन काल में शुरू हुआ ?
चार्ल्स प्रथम (1642 ई. में)
इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई ?
1688 ई. में
गुलाबों का युद्ध कहां हुआ ?
इंग्लैंड
एलिजाबेथ प्रथम का संबंध किस वंश से था ?
ट्यूडर वंश
इंग्लैंड के किस राजा को फांसी की सजा दी गई ?
राजा चार्ल्स प्रथम
मैग्नाकार्टा से क्या तात्पर्य हैं ?
राजा जॉन को इंगलैंड के सामंतों ने सन् 1215 में एक अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर करने को मजबूर किया । इस अधिकार पत्र को मैग्नाकार्टा कहा जाता है । यह सर्वसाधारण के अधिकारों का घोषणा पत्र था ।