जर्मनी का एकीकरण
जर्मनी का एकीकरण किसने किया ?
बिस्मार्क
बिस्मार्क कौन था ?
प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री
जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन था ?
प्रशा
बिस्मार्क जर्मनी का एकीकरण किसके नेतृत्व में चाहता था ?
प्रशा
विलियम को जर्मन संघ के सम्राट का ताज कब पहनाया गया ?
8 फरवरी 1871 ई.
बिस्मार्क को सबसे अधिक डर किससे था ?
फ्रांस
जर्मनी की राष्ट्रीयता का संदेशवाहक किसे माना जाता है ?
नेपोलियन बोनापार्ट
जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है ?
फ्रेडरिक लिस्ट
जर्मनी की राष्ट्रीय सभा को किस नाम से जाना जाता था ?
डायट
डायट कहां होती थी ?
फ्रेंकफर्ट
जर्मन साम्राज्य पर आस्ट्रिया का शासन कब से कब तक रहा ?
1815-1850 ई.
उस समय आस्ट्रिया का चांसलर कौन था ?
मेटरनिख
किन दार्शनिकों ने एकीकृत जर्मन राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाई ?
राके, बोमर और लसर
फ्रैंकफर्ट संविधान सभा का गठन कब हुआ ?
मई 1848 ई.
विलियम प्रथम के शासन में प्रशा का रक्षामंत्री कौन था ?
वानरून
इसी समय प्रशा का सेनापति कौन था ?
वान माल्टेक
बिस्मार्क प्रशा का चांसलर कब बना ?
23 सितंबर 1862 ई.
बिस्मार्क का जन्म कब और कहां हुआ ?
1 अप्रैल 1815 ई. को ब्रेडनबर्ग में ।
विलियम प्रथम ने किसे बाजीगर कहा था ?
बिस्मार्क
किस युद्ध में आस्ट्रिया ने प्रशा के आगे आत्मसमर्पण किया ?
सेरजोवा युद्ध (1866 ई.)
आस्ट्रिया जर्मन संघ में कब शामिल हुआ ?
23 अगस्त 1866 ई. में प्राग संधि के तहत ।
सेडान का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
फ्रांस और प्रशा के बीच ।(15 जुलाई 1870 ई.)
बिस्मार्क ने जर्मनी के किस सम्राट का राज्याभिषेक वर्साय के राजमहल में किया ?
विलियम प्रथम
फ्रैंकफर्ट की संधि किसके बीच हुई ?
1871 ई. में फ्रांस और प्रशा के बीच ।
किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण संभव हुआ ?
सूडान के युद्ध के बाद ।