छत्तीसगढ़ में सिनेमा का इतिहास

 

तथ्य
छत्तीसगढ़ बोली में फिल्म बनाने का प्रयास पहिली बार वर्ष 1963 में किया गया था.
छत्तीसगढ़ की प्रथम फिल्‍म का नाम 'कहि देवे संदेश' था, इसके निर्माता मनु गायक, गीतकार हेमन्त नायडू एवं संगीतकार मलय चक्रवर्ती थे
व्दितीय प्रथम छत्तीसगढ़ फिल्म 'घर-व्दार' का निर्माण 1969 में हुआ, इसके गीतकार हरि ठाकूर तथा गायक मो.रफी थे
1991 से विडीओ फिल्म जय माँ बम्लेश्वरी का निर्माण राजेंन्द्र तिवारी और श्री चंद सुन्दरानी ने किया
छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सफल फिल्म 'मोर छइयाँ भुईया' है इस फिल्म के निर्देशक सतीश जैन है और इस फिल्म ने सर्वाधिक आय का रिकॉर्ड किर्तीमान कीया है 
हरेली व लोरिक चन्दा  छत्तीसगढ़ टेली फिल्म का निर्माण दिल्ली दूरदर्शन व्दारा किया गया 
परबुधिया, चाँदी के दोना, रेमटा कहे पोंछले अंजोर, पररा भवर टेली फिल्मस का निर्माण रायपुर दुरदर्शण व्दारा किया गया