वित्त आयोग का गठन
वित्त आयोग का गठन
- Q_1. पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. के. सी. नियोगी (1951)'
- Q_2. दुसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. के. संथानम (1956)'
- Q_3. तीसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. ए. के. चंदा (1960)'
- Q_4. चौथे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. डॉ. पी. वी. राजामन्नार (1964)'
- Q_5. पांचवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. महावीर त्यागी (1968)'
- Q_6. छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. के. ब्रह्मनन्द रेड्डी (1972)'
- Q_7. सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. जे. एम्. शेलेट (1977)'
- Q_8. आठवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. वाई. वी. चवण (1983)'
- Q_9. नौवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. एन. के. पी. साल्वे (1987)'
- Q_10. दसवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. के. सी. पन्त (1992)'
- Q_11. ग्यारहवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. ए. एम्. खुसरो (1998)'
- Q_12. बारहवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. सी. रंगराजन (2002)'
- Q_13. तेरहवे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. डॉ. विजय एल. केलकर (2007)'
- Q_14. चौद्वहे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
- Ans. वाई. वी. रेड्डी (2013)'