विभिन्न रोगों से प्रभावित होने वाले अंग
विभिन्न रोगों से प्रभावित होने वाले अंग
- Q_1. निमोनिया, ट्युवर कुलोसिस (क्षयरोग), ब्रोंकाइटिस, कुकर खांसी, तपेदिक के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. फेफड़ा'
- Q_2. हैजा, टायफायड, पेचिस, डायरिया के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. आँत'
- Q_3. पोलिया, रेबिज, मिर्गी, टिटनेस के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. तांत्रिक तंत्र'
- Q_4. स्कर्वी, पायरिया के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. मसूड़ा'
- Q_5. हेपेटाइटिस, पीलिया के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. यकृत'
- Q_6. मलेरिया, प्लेग के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. लाल रक्त कणिका (RBC)'
- Q_7. मधुमेह (डायबटीज) के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. अग्न्याशय'
- Q_8. कालाजार के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. अस्थिमज्जा'
- Q_9. डिप्थीरिया, अस्थमा (दमा) के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. श्वास नली'
- Q_10. घेंघा (ग्वाइटर) के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. थायराइड ग्रंथि, गला'
- Q_11. ट्रेकोमो, ग्लूकोमा, मोतियाबिंद के कारण प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है ?
- Ans. आँख'