वायुमंडल की सरंचना

 

वायुमंडल की सरंचना

  • Q_1. क्षोभमंडल (Troposphere) की विशेषता है ?
  • Ans. मौसमी घटनाएँ घटित होती है |'
  • Q_2. समतापमंडल (Stratosphere) की विशेषता है ?
  • Ans. वायुयान तथा जेट विमान की उड़ानों के लिए उपयुक्त होती है |'
  • Q_3. ओजोन मंडल (Ozonosphere) की विशेषता है ?
  • Ans. ओजोन गैस की परत पायी जाती है जो पराबेंगनी किरणों को अवशोषित करती है |'
  • Q_4. आयन मंडल (lonosphere) की विशेषता है ?
  • Ans. इसके फलस्वरूप हमें रेडियो, रडार, टेलिफोन तथा टेलिविज़न की सुविधा प्राप्त होती है |'
  • Q_5. बर्हीमंडल (Exosphere) की विशेषता है ?
  • Ans. अंतरिक्ष यात्री तथा उपग्रह पृथ्वी के परिक्रमा करते है |'